
देहरादून : उत्तराखंड में पूर्व सीएम हरीश रावत के रायते से सियासत छा गई है।आपको बता दें कि अपने कहे अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज हरेले पर्व पर परिवार के साथ हरेले का रायता बनाकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्य सचिव के साथ कई आला अधिकारियों को भी रायता भेजा। तो वहीं हरीश रावत के द्वारा रायता भेजने को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपना बयान दिया है और मजाकिया अंदाज में पूर्व सीएम हरीश रावत पर वार किया।
हरीश रावत के रायते भेजने पर मुख्यमंत्री ने बड़े ही मजाकिया अंदाज में हरदा पर वार किया और कहा कि हरीश रावत ने जो रायता भेजा है उसे हम संभाल कर रखेंगे, फैलाएंगे नहीं।