Dehradun

कांग्रेस का वार : कहा- पिंजरे में कैद त्रिवेंद्र सरकार सत्ता के नशे में मदमस्त, चाहे डाल दे जेल में

Badrinath

जनपद उत्तरकाशी की विधानसभा पुरोला के नौगांव में पेट्रोल-डीजल, रसोईगैस की बढ़ती कीमतों तथा बेतहाशा महंगाई के विरोध में आयोजित जुलूस व विरोध प्रदर्शन में शिरकत करते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि विकास और जनसरोकार के मुद्दों पर प्रदेश की सरकार असफल साबित हुई है, कोरोना महामारी संकट के दौरान पेट्रोल डीजल, रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि और बढ़ती महंगाई के कारण आमजन पर दोहरी मार पड़ रही है लेकिन सूबे की सरकार कुम्भकर्णी नींद में सोई हुई है।

उन्होंने कहा कि पिंजरे में कैद त्रिवेंद्र सरकार सत्ता के नशे में मदमस्त है, सरकार कांग्रेस नेताओं पर चाहे कितने भी मुकदमे दर्ज कर ले या जेल में डाल दें, लेकिन कांग्रेस पार्टी जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क से सदन तक मुखर विरोध जारी रखेगी। विरोध प्रदर्शन में विधायक पुरोला राजकुमार, एससी विभाग प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार, प्रदेश महामंत्री विजय सारस्वत, अतोल सिंह रावत व राजेन्द्र शाह, ओबीसी विभाग अध्यक्ष संजय डोभाल, जिला अध्यक्ष राजेंद्र राणा, कार्यकारी अध्यक्ष सोहन बहुगुणा सहित अन्य मौजूद।

Back to top button