
किच्छा कोतवाली अंतर्गत आने वाली दरऊ चौकी पुलिस ने तीन महीने से फरार चल रहे एक गोकशी के आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता पाई। टीम में चौकी प्रभारी रमेश चंद बेलवाल, कास्टेबल गोरखनाथ शामिल थे।
आपको बता दें कि आरोपी तीन महीने से फरार था। आरोपी के खिलाफ कोतवाली किच्छा में पंजीकृत एफआईआर 110/20 US 3/5/11(1) उत्तराखंड गोवंश संरक्षण अधिनियम 188/269/270 आईपीसी 51बी डीएम एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। 3 माह से गोकशी में फरार आरोपी का नाम अशफाक कुरैशी है जो की पुत्र महबूब कुरेशी निवासी ग्राम दरऊ कोतवाली किच्छा का रहने वाला है। जिसे आज दरऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा।