नैनीताल पुलिस विभाग से हड़कंप मचा देने वाली खबर सामने आई है। जी हां कोरोना अब पुलिस विभाग में भी दस्तक दे चुका है। बीते दिन हरिद्वार में पुलिसकर्मी संक्रमित पाए गए तो वहीं आज लालकुआं कोतवाली में तैनात एक सब इंस्पेक्टर में कोरोना रैपिड टेस्ट पॉजिटिव है, जिससे कोतवाली में हड़कंप मच गया है।
दारोगा के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य टीम मौके पर पहुंची औऱ दारोगा को आईसोलेट किया। वहीं कोतवाली की सील करने की तैयारी है। साथ ही सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। कोतवाली के सभी कर्मचारियों को क्वारंटीन किया जा रहा है।
वहीं खबर है कि बिन्दुखत्ता में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव आया है। स्वास्थ्य महकमा पूरे अलर्ट मोड पर आ गया है। आपको बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी हरीश चंद्र पांडे ने इसकी पुष्टि की है।