Dehradunhighlight

बड़ी खबर : देहरादून में सेना के 6 जवानों में कोरोना की पुष्टि

Badrinathमंगलवार को उत्तराखंड में कुल 78 मामले आए जिसमे से देहरादून में 12 नए मामले आए। इन 12 लोगों में सेना के 6 जवान शामिल हैं। वहीं बाकियों में एक पलटन बाजार के शोरूम का कर्मचारी और एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल है। इसके अलावा चार अन्य लोग भी संक्रमित मिले हैं, जिनके सैंपल आशारोड़ी चेकपोस्ट पर लिए गए थे।

आपको बता दें कि दून में अब तक कोरोना के 889 मामले आ चुके हैं। इनमें से अब तक 666 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी हो गए हैं, जबकि 173 एक्टिव केस हैं। वहीं कोरोना संक्रमित 28 मरीजों की मौत भी अब तक हो चुकी है। यानि संक्रमण के बढ़ते आकड़े तो चिंता बढ़ा ही रहे हैं, वहीं अब पलटन बाजार जैसे इलाके में कोरोना की दस्तक ने बेचैनी बढ़ा दी है। राजधानी का यह बाजार ऐसी जगह है, जहा पर किसी न किसी बहाने हर कोई पहुंच ही जाता है। खरीदारी करनी हो या फिर चहलकदमी शहरवासियों के अलावा बाहर से आने वाले लोगों के लिए यही प्रमुख मार्केट

Back to top button