
ऊधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में इंटेलिजेंस की महिला इंस्पेक्टर के घर हुई चोरी का कोतवाली पुलिस अभी तक खुलासा नही कर पाई है। चोरी की घटना को 7 माह से भी अधिक समय हो गया है। चोरी की घटना को 7 माह से अधिक होने के बाद भी मामले में पुलिस अंधेरे में हाथ पैर मार रही है और जल्द ही चोरी का खुलासा करने का दावा कर रही है।
आपको बता दें कि रुद्रपुर की एलायंस सिटी वन कालोनी में 5 दिसम्बर 2019 को चोरों ने दिनदहाड़े इंटेलिजेंस में तैनात महिला इंस्पेक्टर प्रकाश काम्बोज के घर का ताला तोड़ कर करीब 16 तोले सोना, एक एलईडी टीवी, मोबाइल फोन और अन्य सामान चुरा लिया था। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से कालोनी में दहशत फैल गई थी। घटना की सूचना मिलते ही रुद्रपुर कोतवाली पुलिस सहित खुफिया विभाग में हड़कंप मच गया था। पुलिस ने एफएसएल टीम को भी मौके पर बुला लिया था। पुलिस टीम ने कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल थे। इसके बाद चोरी के खुलासे के लिये कोतवाली पुलिस सहित एसओजी की टीम को लगाया गया था लेकिन 7 माह से भी ज्यादा समय बीत जाने के बाद पुलिस चोरी का खुलासा नही कर पाई है पुलिस अभी तक अंधेरे में ही हाथ पैर मार रही है। जबकि एएसपी देवेंद्र पींचा जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा करने का दावा कर रहे हैं।