
लक्सर तहसील क्षेत्र के दरगाहपुर गांव में 2 दिन से भूख हड़ताल पर बैठे व्यक्ति को एसडीएम लक्सर ने जूस पिलाकर व्यक्ति का अनशन समाप्त कराया। आपको बताते चलें लक्सर के दरगाहपुर गांव के कपिल कुमार नामक व्यक्ति ने एसडीएम लक्सर और डीएम हरिद्वार को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया था कि गांव में प्रधान द्वारा विकास कार्य कराने में धांधली कर सरकारी पैसे को बंदरबांट करने का काम किया है। कोविड-19 के चलते गांव में गांव में जलभराव के चलते गंदगी ने अपना साम्राज्य स्थापित कर दिया है।
3 महीने बाद भी विभाग द्वारा प्रधान के खिलाफ उचित जांच ना होने पर 3 सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीण 2 दिनों से भूख हड़ताल पर बैठ गया। आज उपजिलाधिकारी लक्सर पूरण सिंह राणा दरगाहपुर गांव पहुंचे और भूख हड़ताल पर बैठे व्यक्ति कपिल कुमार से बातचीत की कपिल कुमार की 3 सूत्रीय मांगों को मानकर उपजिलाधिकारी ने जूस पिलाकर व्यक्ति का अनशन समाप्त कराया।
उपजिलाधिकारी ने बताया भूख हड़ताल पर बैठे व्यक्ति की तीन मांग थी व्यक्ति के खिलाफ प्रधान द्वारा कराया गया मारपीट का फर्जी मुकदमा वापसी हो गांव में जलभराव की समस्या से निजात मिले तथा गांव में कराए गए विकास कार्यों की निष्पक्ष जांच कर उचित कार्रवाई हो व्यक्ति की तीनों शर्तों को मान लिया गया है विपक्ष जांच कराने के आदेश कर दिए गए हैं। अगर कहीं अनियमितताएं पाई जाती हैं तो प्रधान के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी