Udham Singh Nagar

अपराधियों की धरपकड़ के लिए लगाई जाएगी STF, बढ़ाई जाएगी ईनाम राशि : डीजी

Badrinathरुद्रपुर : उत्तराखंड में पुलिस कर्मियों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपनाने वाले हमलावरों पर अब विभाग सख्त रवैया अपनाएगा। उत्तराखंड डीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार आज दोपहर ऊधम सिंह नगर जिला मुख्यालय पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया के सामने प्रदेश भर में पुलिस पर हमले की घटनाओं के बाबत कहा कि उत्तराखंड में अपने दायित्व का निर्वाह करने वाले जवानों से उलझने और उन पर हमले की घटनाओं के मद्देनजर सभी अधिकारियों को खासतौर से निर्देश दिए गए हैं कि वे ऐसे आपराधिक तत्वों के साथ सख्ती के साथ निबटें।

डीजी ने प्रदेश भर में डायल 112 पर दर्ज होने वाली शिकायत मिलने के बाद 10 मिनट के अंदर पीड़ित को रिस्पांस मिलने का दावा किया।

वहीं डीजी अशोक कुमार ने फरार चल रहे शातिर अपराधियों की धरपकड़ के लिए खास तौर से पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए और ऐसे अपराधियों पर ईनाम की राशि बढ़ाने की घोषणा की। एसएसपी कार्यालय में मीडिया से रूबरू होने से पहले पुलिस महानिदेशक ने आई जी कुमाऊं अजय रौतेला के साथ ऊधम सिंह नगर जनपद के सभी अधिकारियों के साथ बैठक की।

Back to top button