Big NewsUdham Singh Nagar

उत्तराखंड से बड़ी खबर : इस शहर में फिर बढ़ाया गया लॉकडाउन, गाइडलाइन जारी

काशीपुर : काशीपुर में लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है। संयुक्त मजिस्ट्रेट गौरव सिंघल ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से लाॅकडाउन की अवधि बढ़ा दी है। अब लाॅकडाउन 17 जुलाई रात 12 बजे तक लागू रहेगा। वहीं, इसके अंतर्गत अब कुछ दुकानों को खोलने की छूट दी गई है।

Breaking uttarakhand news

लाॅकडाउन के नये आदेश में कहा गया है की इस दौरान सभी लोग अपने-अपने घरों में ही रहेंगे। बैंक प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलेंगे। साप्ताहिक बंदी को छोड़कर किराने व दूध की दुकानें सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खुलेंगी।सब्जी व फलों की दुकाने व ठेली दोपहर 2 बजे तक खुलेंगी।सभी पंजीकृत चिकित्सालय व मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे।वहीं, इस आदेश के तहत आयोजन व समारोहों की पूर्व में दी गई सभी अनुमतियों को रद्द कर दिया गया है।

Back to top button