
देहरादून : भले ही सेना ने उत्तराखंड के राजेंद्र नेगी को शहीद घोषित कर दिया हो लेकिन उनकी पत्नी और बच्चे मानने को तैयार नहीं है कि वो शहीद हो गए हैं या इस दुनिया में नहीं हैं। उनका साफ तौर पर विश्वास है कि वो पाकिस्तान के कब्जे में हैं।
सेना पर लगाया पत्नी ने आरोप
शहीद राजेंद्र नेगी की पत्नी ने राज्य की त्रिवेंद्र और केंद्र की मोदी सरकार से मदद की गुहार लगाई है कि उनके पति को ढूंढा जाए। सेना पर शहीद की पत्नी ने आरोप लगाए हैं कि सेना द्वारा लापरवाही बरती गई और गंभीरता से मामले को नहीं लिया गया। शहीद की पत्नी ने बताया कि सेना के उच्च अधिकारियों द्वारा उनसे कहा गया कि ये मामला मीडिया में क्यों उछाला जा रहा है। वो अपना काम कर रहे हैं। शहीद की पत्नी ने बताया कि सेना ने राज्य और केंद्र सरकार को भी कहा कि इस मामले में राजनीति न की जाए। सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है औऱ जवान को ढूंढा जा रहा है।
पत्नी को पूरा विश्वास-पति शहीद नहीं हुए बल्कि पाकिस्तान के कब्जे में
लेकिन 21 मई 2020 को सेना ने एक पत्र जवान की पत्नी को थमाया जिसमे जवान को शहीद घोषित कर दिया है। लेकिन शहीद की पत्नी मानने को तैयार नहीं है कि उनके पति शहीद हो गए या बर्फ के नीचे हैं उन्हें विश्वास है कि वो पाकिस्तान के कब्जे में है।