Champawathighlight

हल्द्वानी में हुआ था गर्भवती का कोरोना टेस्ट, गांव पहुंचने के बाद पाॅजिटिव आई रिपोर्ट

चंपावत : जिले के ब्लॉक पाटी के कूण गांव की सात माह की गर्भवती महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। महिला को स्वास्थ्य विभाग आइसोलेट करने की तैयारी में जुट गया है। पाटी एचसी प्रभारी डॉ. आभाष सिंह ने बताया कि महिला हल्द्वानी में रहती है। कुछ दिन पूर्व हल्द्वानी के महिला अस्पताल में गर्भवती का कोरोना सेंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था।

Breaking uttarakhand news

उसके बाद महिला गांव लौट आई थी। रिपोर्ट सोमवार रात पॉजिटिव आई। उस महिला को चम्पावत जिला अस्पताल में आइसोलेट किया जा रहा है। प्रदेश में कोरोना के 3608 मामले आ चुके हैं। जिनमें अब तक 2856 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 671 एक्टिव मरीज हैं। 32 पॉजिटिव मरीज राज्य से बाहर जा चुके हैं। 49 मरीजों की अब तक मौत हो चुकी है।

Back to top button