
आप शाहजहांपुर से बोल रहे हैं। मैं विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित बोल रहा हूं.. इन्हें आपके पास भेज रहा हूं.. इनका काम कर देना। जी हां ये बोलकर धौंस जमाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसने ये सब बातें एसपी को फोन कर कही।
फोन करना नहीं जाता था बेकार, होते थे काम
मामला बरेली के शाहजहांपुर का है जहां पुवायां का युवक गौरव मिश्रा इसी रौब में अफसरों को फोन कर धौंस दिखाता था और ऐसा नहीं है कि फोन करना बेकार गया हो बल्कि कई काम अफसरों ने किए भी है। लेकिन एक गलती आरोपी पर भारी पड़ गई।
ऐसे पहुंची एसओजी
जी हां एसपी एस आनंद को फोन करते समय वह खुद को विधानसभा अध्यक्ष बताने से पहले माननीय लगा बैठा और यही गलती उसे जेल के सलाखों के पीछे ले गई।एसपी एस आनंद को शक हुआ और एसओजी उस तक पहुंची.
एसपी एस. आनंद ने बताया कि 10 जुलाई को उनके सीयूजी नंबर पर एक युवक का फोन आया। उसने अपने आपको विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित बताया। युवक ने किसी व्यक्ति को भेजने और उनका काम करने की बात कही। एसपी को उस युवक की बात सुन शक हुआ कि ये विधानसभा अध्यक्ष नहीं हैं क्यों राजनीतिक व्यक्ति इस तरह की बातें नहीं कर सकते। एसपी ने युवक का नंबर सर्विलांस पर लगाया और पता चला कि नंबर पुवायां निवासी गौरव मिश्रा का है। बस फिर क्या था एसओजी की टीम उसे गिरफ्तार करने पहुंच गई।
एसडीएम और थाना प्रभारियों पर भी जमा चुका है रौब
एसपी ने बताया कि आरोपी युवक पहले भी जनपद के कई अधिकारियों को फोन करके रौब दिखा चुका है। आरोपी डीएम को भी फोन कर चुका है। वह जिले में एसडीएम और थाना प्रभारियों को फोन पर इसी तरह रौब दिखाता था औऱ काम कराता था। गिरफ्तार करने के बाद युवक को डीएम और एसपी के सामने उसे पेश किया तो वो भी हैरान रह गए।। वहीं जेल जाने के डर से युवक अधिकारियों के सामने माफी मांगता और उठक बैठक लगाने लगा।