Big NewsDehradun

CBSE 12th Result 2020 : देहरादून की देवज्योति और सागर ने किया टॉप, देखिए 5 टॉपर्स के नाम

Badrinathदेहरादून : 12वीं सीबीएसई के छात्रों का इंतजार आज खत्म हो गया। जी हां सीबीएसई ने आज 12वीं का रिजल्ट घोषित किया जिसमे देहरादून की देवज्योति चक्रबर्ती और सागर गर्ग ने उत्तराखंड में टॉप किया है। दोनों ने ही 12वीं में कुल 498 अंक प्राप्त किए औऱ राज्य में टॉप किया।

टॉपर्स के स्कूल और घर में खुशी का माहौल

वहीं टॉप टू में चार छात्रों का नाम शामिल है जिसमे देहरादून के आर्यमन मिश्रा सेठ, हरिद्वार के आयुष शर्मा, नैनीताल के ईशान जैन और ऊधमसिंह नगर की प्रथा विश्नोई ने संयुक्त रूप से दूसरा स्थान हासिल किया है। टॉपर्स के स्कूल और घर में खुशी का माहौल है। टॉपर्स के घरों में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। बात करे टॉप-3 की तो इसमे चार छात्र-छात्राओं ने रैंक प्राप्त किया। टॉप-3 में हरिद्वार की रिया भाटिया और गार्गी अंथवाल, ऊधमसिंह नगर जिले के प्रियांशी मित्तल और हितेश पांडेय ने जगह हासिल की।

CLICK HERE TO SEE – CBSE UTTARAKHAND TOPPER LIST

Back to top button