Big NewsPauri Garhwal

कोटद्वार से बड़ी खबर : खोह नदी में डूबने से 2 मासूमों की मौत, नहाने गए थे बच्चे

Breaking uttarakhand newsकोटद्वार। पौडी जिले के कोटद्वार में रविवार दोपहर नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। घटना काशीरामपुर खो नदी की है। स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों का शव बाहर निकाला। परिजन दोनों के शव को लेकर राजकीय बेस चिकित्सालय पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिकत दोपहर दो बजे दोनों बच्चे खो नदी में नहाने गए थे। इसी दौरान एक बच्चा गहरे पानी में चला गया। बचाने के चक्कर में दोनों की जान चली गई। जब तक लोग जुटते दोनों की डूबने से मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है ।

मृतकों की पहचान काशीरामपुर तल्ला निकट कुष्ट आश्रम निवासी अरशद पुत्र फुरकान(06) और गुलमेर(07) पुत्र अहसान के रूप में हुई है। दोनों बच्चों की मौत के बाद इलाके में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Back to top button