highlightNational

बड़ी खबर : ख़त्म होगा इंतजार, जल्द आएगा CBSE का रिजल्ट, एक दिन पहले मिलेगी जानकारी

Breaking uttarakhand newsनई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं और 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणामों के लिए छात्रों को अब और इंतजार नहीं करना पड़ेगा। परीक्षा परिणाम निर्धारित तिथि, यानी 15 जुलाई से पहले ही जारी किए जाने की उम्मीद है। बताया गया कि जिस दिन परिणाम जारी किए जाएंगे, उसके एक दिन पहले छात्रों को सूचना मिल जाएगी। इसके लिए छात्रों को सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराना होगा। परिणाम आने के एक दिन पहले ही परिणाम आने की जानकारी नोटिफिकेशन से मिल जाएगी।

ऐसे चलेगा पता

सबसे पहले CBSE की वेबसाइट के होमपेज पर जाएं। यहां CBSE बोर्ड रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें।  आपके सामने दो लिंक खुलेंगे। इसमें पहले में 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के छात्र संबंधित लिंक पर क्लिक करें। अपना नाम, रोल नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल-आईडी दर्ज करने के बाद सब्मिट कर दें। ऐसा करने से आपको आपके परिणाम आने की जानकारी एक दिन पहले ही मिल जायेगी।

Back to top button