Almorahighlight

बड़ी खबर : छात्रवृत्ति घोटाला मामले में समाज कल्याण और बैंक अधिकारी गिरफ्तार

Breaking uttarakhand newsअल्मोड़ा : छात्रवृत्ति घोटाले मामले में कार्रवाई लगातार जारी है। कई लोग सलाखों के पीछे जा चुके हैं। कइयों की जांच चल रही है। ताजा मामला में एसआईटी ने एक पूर्व समाज कल्याण अधिकारी और बैंके उप महाप्रबंधक को गिरफ्तार किया है। इसी साल जनवरी माह में उपनिबंधक मौनार्ड यूनिवर्सिटी हापुड़ और अन्य अज्ञात बिचैलियों के विरूद्ध जिला समाज कल्याण कार्यालय अल्मोड़ा ने मुकदमा दर्ज कराया था।

कार्यालय के अनुसार छात्रवृत्ति की धनराशि 14, 23080 रूपये को फर्जी दस्तावेज तैयार कर गबन करने की बात कही गई थी। जांच के बाद अभियोग मेें संलिप्त दो अभियुक्तों के नाम सामने आने के बाद से ही लगातार उनको गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा था। कोरोना संक्रमण के खतरे के बावजूद पुलिस ने अपनी कार्रवाई जारी रखी और आरोपियों को खोज निकाला।

पुलिस ने हापुड़ के पूर्व जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार सक्सेना निवासी-विकासनगर अलीगंज, सैक्टर-3 लखनऊ उप्र और आईओबी बैंक हापुड़ सहायक प्रबन्धक जैन निवासी-मकान नंबर-660 पी-32-33 फूलबाग कालौनी, कुर्सी रोड, लखनऊ उप्र गिरफ्तार किया है। जांच अधिकारी सब इंस्पेक्टर बसंती आर्य ने बताया कि उक्त अभियोग में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। जिसमें से एक अभियुक्त अनुज गुप्ता निवासी न्यू शिवपुरी हापुड़ उप्र जो कि मोनार्ड यूनिवर्सिटी हापुड़ के कर्मचारी को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

Back to top button