Big NewsNational

बड़ी खबर : अमिताभ, अभिषेक के बाद ऐश्वर्या और बेटी आराध्या को भी कोरोना

Breaking uttarakhand newsमुंबई: महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना की चपेट में हर आम और खास आ रहे हैं। कल रात को खबर आई थी कि अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन को कोरोना हुआ है। दोनों खुद ही ट्टवीट के जरिये इस बात की जानकारी दी थी। कुछ समय पहले तक यह जानकारी थी कि ऐश्वर्या राय बच्चन और उनकी बेटी आराध्या कोरोना पाॅजिटिव नहीं हैं, लेकिन अब खबर आ रही है कि वो दोनों भी कोरोना पाॅजिटिव हैं।

दोनों को पहले ही अइसोलेट कर दिया गया था। उनको भी अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी है। इधर, अनुपम खेर और उनकी मां समेत परिवार के चार लोगों को कोरोना है। कुछ दूसरे बड़े बाॅलीवुड कलाकारों के भी कोरोना पाॅजिटिव होने की खबरें आ रही हैं। वहीं, महाराष्ट्र राजभवन में भी कोरोना ने दस्तक दी है। राजभवन के कई कर्मचारी पाॅजिटिव पाए गए हैं। राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी सेल्फ क्वारंटीन हो गए हैं।

Back to top button