
देहरादून : कानपुर में यूपी पुलिस के आठ जवानों के शहीद होने की घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस भी सतर्क हो गई है। कानपुर कांड को देखते हुए उत्तराखंड पुलिस ने पहले कमांडो दस्ता बनाने के लिए ट्रेनिंग का फैसला लिया और अब एक और बड़ा निर्णय लिया है। उत्तराखंड पुलिस भी ऐसे पुलिसकर्मियों पर नकेल कसने की तैयारी में जुट गई है, जिनकी अपराधियों से सांठगांठ रही है या रखते आ रहे हैं।
हालांकि उत्तराखंड में कोई बड़ी घटना सामने नहीं आई है, लेकिन खनन और शराब तस्करों के साथ मिलीभगत की बातें अक्सर सामने आती रहती हैं। डीजीपी लाॅ एंड आॅर्डर अशोक कुमार ने सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को थानेदारों से लेकर सभी पुलिसकर्मियों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।
जिले में भू-माफिया पर शिकंजा कसने के साथ उन्हें संरक्षण देने वाले सफेदपोशों पर भी पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। डीआइजी अरुण मोहन जोशी ने मंगलवार को क्षेत्रधिकारियों की बैठक में यह भी कहा कि भू-माफिया के राजस्व व निबंधन विभाग में बैठे मददगार अधिकारी और कर्मचारियों की भी कुंडली खंगाली जाए। उन्होंने कहा कि भू-माफिया पर बिना देरी किए गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की जाए।