highlightNainital

उत्तराखंड : इस जिले में सामने आया चाइल्ड पोर्नोग्राफी का पहला मामला, मुकदमा दर्ज

Breaking uttarakhand newsनैनीताल : नैनीताल जिले में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का पहला मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हल्द्वानी की वनभूलपुरा पुलिस ने लाइन नम्बर-18 आजाद नगर निवासी युवक के खिलाफ सोशल मीडिया पर बच्चों की आपत्तिजनक क्लिप पोस्ट और शेयर करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार बनभूलपुरा पुलिस को इसी साल 2 जनवरी में आरोपी ने फेसबुक पर बच्चों की अश्लील और आपत्तिजनक सामग्री फेसबुक पर पोस्ट और शेयर की थी। पुलिस की सोशल मीडिया सर्विलांस टीम ने पड़ताल की तो आरोपी की लोकेशन बनभूलपुरा मिली।

एसओ सुशील कुमार ने आरोपी की पहचान दिलशाद अंसारी के तौर पर की। नैनीताल जिले में चाइल्ड पोर्नोग्राफी का यह पहला मुकदमा है। सर्विलांस के जरिए सोशल मीडिया पर नजर रखी जा रही है। ऐसा कोई भी कंटेंट पाए जाने पर छानबीन कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई होगी।

Back to top button