AlmoraBig News

उत्तराखंड में बड़ा हादसा : भारी बारिश से गिरा मकान, मां और बेटियों की दर्दनाक मौत

Breaking uttarakhand newsद्वाराहाट : राज्य के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हादसों की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। ताजा मामला द्वाराहाट का है। जहां रात को एक गांव में दो मंजिला मकान गिर गया, जिससे मलबे में दबी महिला और दो बेटियों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि महिला का पति गंभीर रूप से घायल है।

गनीमत रही कि उनका बेटा हादसे के वक्त घर पर नहीं था। इसके चलते वो इस हादसे बच गया। द्वाराहाट के बिंता क्षेत्र के अल्मियागांव के तोक मैनरा में रात को भारी बारिश के दौरान रमेश राम का दो मंजिला मकान गिर गया। मलबे में रमेश राम, उनकी पत्नी चंद्रा देवी, बेटी कमला व पिंकी दब गए। हादसे में चंद्रा देवी, कमला और पिंकी की मौत हो गई। रमेश राम की हालत गंभीर बनी हुई है। कमला 12वीं और पिंकी सातवीं में पढ़ती थी।

Back to top button