highlight

मौसम अपडेट : अगले 12 घंटे पड़ सकते हैं भारी, केंद्रीय मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

नई दिल्ली: देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले 12 घंटे तेजी बारिश के साथ ही तेजी आंधी और आकाशीय बिजली गिर सकती है। केंद्रीय मौसम विभाग की ओर से जसारी अलर्ट के अनुसार देश के अलग-अलग हिस्सों में तेज बरसात होने की संभावना है। इस बात की जानकारी भारतीय मौसम विभाग ने दी है।

Breaking uttarakhand news

मौसम विभाग के मुताबिक आठ जुलाई से बिहार सिक्किम, वेस्ट बंगाल और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मूसलाधार बारिश की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक 8 जुलाई से पूर्वोत्तर राज्यों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज से बहुत तेज वर्षा की संभावना है।

इसके साथ ही मौसम विभाग ने कहा असम और मेघालय में 8 से 11 तारीख, अरुणाचल प्रदेश में 9 और 10 तारीख, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 और 11 तारीख और बिहार में 10 जुलाई को भारी बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, तटीय कर्नाटक, तटीय आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल में अगले 12 घंटों के दौरान मध्यम से तीव्र आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।

 

Back to top button