Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : सिर्फ 30 मिनट में चल जाएगा पता, कोरोना है या नहीं !

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : उत्तराखंड में कोरोना की जांच अब रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से होगी। अब केवल 30 मिनट में पता चल जाएगा कि कौन कोरोना पाॅजिटिव है और कौन नहीं है। स्वास्थ्य महानिदेशालय ने देहरादून को जिला स्तर पर ऐसी दो हजार किट्स मुहैया करा दी हैं। माना जा रहा है कि इससे जांच में तेजी आएगी। लंबे समय से जो जांच का बैकलाॅग बढ़ रहा था, वह कम हो जाएगा।

 

रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट के जरिए इस बात का पता लगाया जाता था कि मरीज में कोरोना संक्रमण है या नहीं। मरीज का इलाज कर रहे डाॅक्टर को इंतजार करना पड़ता था। सीएमओ डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि फिलहाल इस समस्या समस्या का समाधान हो गया है। इसमें से 100 एंटीजन टेस्ट किट सेना अस्पताल को भेजी गई हैं। दून अस्पताल समेत अन्य अस्पतालों को भी किट मुहैया कराई जा रही हैं।

 

देहरादून के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीसी रमोला ने बताया कि कोरोना संक्रमित मरीजों का समय रहते इलाज किया जा सके इसके लिए स्वास्थ विभाग की ओर से हर संभव कदम उठाए गए हैं। विभागीय अधिकारियों की टीमें गठित कर उन तमाम इलाकों पर कड़ी निगरानी की जा रही है जहां कोरोना संक्रमित मरीज ज्यादा पाए गए हैं।

Back to top button