highlightNational

NSA अजीत डोभाल ने 2 घंटे में ऐसा क्या किया कि चीन पीछे हटने का तैयार हो गया ?

Breaking uttarakhand newsनई दिल्ली : भारत-चीन के बीच तीन माह से चला आ रहा तनाव कम होता नजर आ रहा है। दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई झड़प में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे, जबकि चीन के 40 से अधिक सैनिकों के मारे जाने की खबरें सामने आई थी। हालांकि चीन ने इसकी पुष्टि नहीं की थी। 15 जून की घटना के बाद चीन को लेकर भारत का रवैया पूरी तरह से बदल गया। भारत ने चीन को संदेश देने के लिए कई कदम भी उठाए। कोर कमांडर स्तर पर तीन बैठकें हुईं, डिप्लोमैटिक स्तर पर भी दो बार अहम बैठकें हुईं. लेकिन चीन अपने रवैये पर अड़ा रहा।

सूत्रों की मानें तो पीएम के दौरे के बाद भारत-चीन के बीच 48 घंटों तक संवाद का सिलसिला जारी रहा और रविवार को दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच 2 घंटे तक विस्तार से बातचीत हुई, जिसमें दोनों देश सीमा पर तनाव कम करने के लिए सहमत हो गए। रविवार को हुई बातचीत में अजीत डोभाल और चीनी विदेश मंत्री वांग यी शामिल हुए जो करीब 2 घंटे तक चली।

बैठक में भारत-चीन सीमा के पश्चिमी सेक्टर में हाल की घटनाओं पर चर्चा हुई। बैठक में दोनों सेनाओं के पूरे डिसइंगेजमेंट और सीमावर्ती इलाकों से डी-एस्केलेशन और शांति बहाली पर सहमति बनी, वहीं डिसइंगेजमेंट प्रक्रिया में तेजी पर भी सहमति बनी। चीन मई के जैसी यथास्थिति बनाने पर भी सहमत हो गया है, वहीं जिन ढांचों का निर्माण किया गया था, उन्हें भी हटाया जाएगा. भारत और चीन ने माना कि स्।ब् का सख्ती से पालन हो और यथास्थिति में एक तरफा बदलाव न किया जाए।

Back to top button