Big NewsPithoragarh

उत्तराखंड से बड़ी खबर : इस विधायक ने खुलवाई सड़क, मुकदमा दर्ज, जानें पूरा मामला

Breaking uttarakhand newsपिथौरागढ़ : विधायक हरीश धामी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामला जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क खुलवाने से जुड़ा है। विधायक और बीआरओ आमने-सामने आ गई। जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क भारी मलबा आने के कारण बंद हो गया था। बीआरओ की तरफ से सड़क खोलने में देरी होने से विधायक ने नाराज होकर खुद पोकलैंड और जेसीबी मशीन मंगाकर सड़क खुलवानी शुरू कर दी। इसको लेकर विवाद हो गया।

36 घंटे बाद खुली सड़क
बीआरओ की आपत्ति के बावजूद विधायक ने काम नहीं रोका और 36 घंटे बाद सड़क खुलवा दी। मामले के तेजी पकड़ने के बाद बीआरओ और विधायक ने एक-दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। मामला शुक्रवार सुबह छह बजे का है। सड़क पर भारी मलबा आने से जौलजीबी-मुनस्यारी सड़क बंद हो गई थी। प्रमुख सड़क के पूरा दिन बंद रहने से दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गईं।

बीआरओ ने जताई थी समर्थता
शनिवार सुबह दस से शाम चार बजे तक बीआरओ की टीम सड़क खोलने के प्रयास करती रही, पर सफलता नहीं मिली। बाद में बीआरओ ने रविवार को छुट्टी होने के कारण सोमवार तक सड़क खोलने की बात कही तो लोग भड़क गए। लोगों ने विधायक हरीश धामी को फोन कर गुहार लगाई। विधायक शाम करीब चार बजे एक पोकलैंड और जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे और सड़क खोलने का प्रयास शुरू कर दिया।

दोनों ने दर्ज कराया मुकदमा
इसकी सूचना पर मौके पर पहुंचे बीआरओ के अफसर सड़क खोलने से मना करने लगे। लेकिन लोगों की दिक्कतों का हवाला देते हुए धामी ने काम रोकने से मना कर दिया। बीआरओ के अधिकारी हिमांशु चंद्रा ने विधायक पर गाली-गलौच का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करा दी। उधर, धामी ने भी मदकोट चैकी पहुंच बीआरओ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।

Back to top button