
https://youtu.be/tgGcdixDgEw
पौड़ी : मॉनिटर लिजार्ड और 2 कुत्तों के बीच संघर्ष का वीडियो सामने आया है. ये वीडियो उत्तराखंड के पौड़ी जिले के रिखणीखाल ब्लॉक के अदालीखाल के जंगलों का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसे स्थानीय युवकों ने बनाया है। इस वीडियो में आप देख सकते है कि किस प्रकार 2 कुत्ते जंगली मॉनिटर लिजार्ड को खाने की कोशिश कर रहें है.
लेकिन, मॉनिटर लिजार्ड भी आसानी से हार मानने को तैयार नहीं है और वो भी कुत्तों पर ज़ोर से फुंकार मारकर उन्हें डराने का प्रयास कर रही है. कुत्तों के हमले से बचने के लिए लिजार्ड एक चीड़ के पेड़ पर भी चढ़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन कुत्ते उसकी पूछ दांतों से पकड़कर उसको ज़मीन पर पटक रहे है.
करीब 3 मिनट के इस संघर्ष वाले वीडियो में साफ़ नजर आ रहा है कि कुत्तों से अपनी जान बचाने के लिए भागने का प्रयास कर रही है पर कुत्ते उसे भागने नही दे रहें है. बाद में वीडियो बना रहे युवकों ने कुत्तों से इस मॉनिटर लिजार्ड को बचाया गया.