highlightNational

बड़ी खबर : शहीदों के परिवार को एक-एक करोड़ की सहायता, एक सदस्य को नौकरी

Breaking uttarakhand newsकानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बदमाशों के हमले में शहीद हुए पुलिस जवानों के परिवारों को सरकारी नौकरी दी जाएगी। प्रत्येक परिवार को एक-एक करोड़ और असाधरण पेंशन भी दी जाएगी। इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी। इस दौरान उन्होंने शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उनको हौसला दिया।

कानपुर में बदमाशों ने पुलिस टीम को घेरकर उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। पुलिस के जवानों ने अचानक हुए इस हमले का बहादुरी से सामना किया गया। इस दौरान डीएसपी, इंस्पेक्टर, दरोगा और पांच पुलिसकर्मी शहीद हो गए। जबकि कुछ घायल हैं। सीएम योगी ने कहा कि शहादत की कोई कीमत नहीं होती है। लेकिन, सरकार शहीदों के परिजनों के साथ पूरी मजबूती से खड़ी है। उन्होंने कहा कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

Back to top button