highlightUdham Singh Nagar

युवती को मिला नया प्रेमी, पुराने को पहले दूध में जहर पिलाया, फिर गला दबाकर ठिकाने लगाया

Breaking uttarakhand newsकाशीपुर : चार दिन से लापता युवक का सड़ा गला शव नाले से मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला दबाकर हत्या बताया गया है। पुलिस के अनुसार, हत्याकांड की प्रेम संबंधों का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक की प्रेमिका और उसके दूसरे प्रेमी की बताई जगह से उसका मोबाइल बरामद कर लिया है। बड़ी बरखेड़ी निवासी कुलदीप सिंह (22) पुत्र गुरजीत सिंह ठाकुरद्वारा में वी गॉर्ड कंपनी में काम करता था। 29 जून की रात करीब नौ बजे वह घर से टहलने के लिए निकला था। इसके बाद रहस्यमय ढंग से गायब हो गया था।

 सर्विलांस से खुलासा 

उसके ताऊ बूटा सिंह ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने कुलदीप के दो मोबाइलों के नंबर सर्विलांस पर लगाए तो एक युवती के उसके संपर्क में रहने की बात सामने आई। जानकारी करने पर पता लगा कि युवती गांव के ही दूसरे युवक के संपर्क में भी थी। गांव के बरातघर से 200 मीटर की दूरी पर एक नाले से कुलदीप का सड़ा गला शव बरामद हो गया। डॉक्टर्स के दो सदस्यीय पैनल डॉ. शांतनु सारस्वत और डॉ. केपी सिंह ने शव का पोस्टमार्टम किया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत गला दबाने से होना बताई गई है। जहर की पुष्टि के लिए बिसरा जांच के लिए सुरक्षित रख लिया गया है।

पहले जहर मिला दूध पिलाया, फिर गला दबाया
पुलिस के अनुसार, कुलदीप की प्रेमिका ने ही अपने नए प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। हत्याकांड को अंजाम देने से पहले युवती की अपने प्रेमी से फोन पर 13 बार बात हुई थी। बड़ी बरखेड़ी में बारात घर से 200 मीटर की दूरी पर बलजीत सिंह का खेत है। खेत के पास से नाला गुजरता है।

प्रेमी के साथ मिलकर ह्त्या 

इसी नाले से कुलदीप का शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने आरोपी युवती से सख्ती से पूछताछ की तो उसने प्रेमी के साथ मिलकर कुलदीप की हत्या करने का जुर्म कबूल लिया। उसने बताया कि पिछले दो साल से उसके कुलदीप से प्रेम संबंध थे, लेकिन पिछले छह माह से उसकी अपने पड़ोस में रहने वाले युवक से नजदीकियां बढ़ गई थीं, लेकिन प्रेमी कुलदीप को उसका युवक से मिलना पसंद नहीं था।

छुटकारा पाने के लिए

नए प्रेमी के उकसावे में कुलदीप से छुटकारा पाने के लिए ही उसने यह साजिश रची थी। उसने मिलने के बहाने कुलदीप को एक बाग में बुलाया और उसे जहर मिला दूध पीने को दिया। थोड़ा पीने के बाद कुलदीप ने बाकी बचा दूध फेंक दिया। इसके बाद दूसरे प्रेमी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। दोनों ने कुलदीप का शव नाले में फेंक दिया।

Back to top button