highlightNational

जो आज तक नहीं हुआ, रेलवे ने वो कर दिखाया, 167 के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

दिल्ली : भारत में ट्रेन लेट होना आम बात माना जाता रहा है. इसकी शिकायत भी अक्सर सुनने को मिलती झति हैं. कहा रहा है कि देश में पहली बार ऐसा हुआ कि रेलवे एक भी ट्रैन लेट नहीं हुई. लॉकडाउन के बाद भारतीय रेलवे ने अपनी नई छवि पेश करते हुए इतिहास रच दिया है. 1 जुलाई को चलीं 201 ट्रेनें बिना देर किए अपने निर्धारित समयानुसार स्टेशन पर पहुंचीं. रेलवे की ओर से बयान आया है कि भारतीय रेल के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ जब सभी 100 फीसदी ट्रेनें तय समय पर चलने और स्टेशन पर पहुंचने में कामयाब रही. ये कारनाम रेलवे ने अपने 167 के इतिहास में पहली बार किया है.

Breaking uttarakhand news

जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे ने बीते दिन यानी 1 जुलाई को 201 ट्रेनों का परिचालन किया और ये सभी ट्रेनें अपने बिल्कुल फिक्स समय पर चलीं और गंतव्‍य स्‍टेशन पर भी अपने समय पर ही पहुंचीं. इस तरह भारतीय रेलवे ने पहली बार ट्रे्न के टाइम पर खुलने और पहुंचने के मामले में 100 फीसदी सफलता हासिल की है. कहा जा रहा है कि यह इतिहास में पहली बार हुआ है कि एक भी ट्रेन लेट नहीं हुई. भारत में रेलवे का इतिहास 167 साल पुराना है. यहां अंग्रेजी शासन काल में 1853 में रेलवे की शुरुआत हुई थी. लेकिन अब तक भारतीय रेलवे में ट्रनों के संचालन में 100 फीसदी सही टाइमिंग कभी नहीं रही.

Back to top button