Big NewsDehradun

उत्तराखंड बिग ब्रेकिंग : गंगाजल के लिए परेशान ना हों शिव भक्त, आपके राज्य में पहुंचाएगी उत्तराखंड सरकार

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : कांवड़ यात्रा से जुडी बड़ी खबर है। उत्तराखंड में कांवड़ यात्रा पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है। कांवडियों को उत्तराखंड में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। इसके लिए यूपी और हरियाणा के अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक कर पूरी रणनीति भी तैयार की गई है।

उत्तराखंड सरकार के शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कांवड़ यात्रा के संबंध में बाती की है और जो जरूरी बातें थी, वो राज्यों को बता दी गई हैं। उन्होंने कहा कि वार्ता के दौरान सभी राज्यों ने परम्परागत ढंग से कांवड़ यात्रा कराने असमर्थता जताई है।

उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की भावनाओं और परंपराओं को निभाने के लिए जो राज्य जिस भी माध्यम से हरिद्वार से गंगा ले जान चाहेंगे, सरकार उनकी पूरी मदद करेगी। उन्होंने कहा कि गंगा जल राज्यों की राजधानियों में भेजा जाएगा। इस तरह से उत्तराखंड सरकार हर राज्य में गंगा जल भेजकर हरिद्वार से गंगा जल लेजाने की परंपरा को टूटने नहीं देगी।

Back to top button