
देहरादून : कोरोना की रोकथाम को लेकर सरकार लगातार प्रयास कर रही है। बावजूद उत्तराखंड में राष्ट्रीय औसत से करीब 19 फीसद कम टेस्टिंग हो रही है। सरकार ने अब सभी जिलों में टेस्ट कराने की सुविधा देने का फैसला किया है, जिससे कोरोना के संदीग्ध मरीजों की तेजी से टेस्टिंग की जा सके।
शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने पत्रकारों से वार्ता में कहा कि वर्तमान में राज्य में 2947 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें से अब तक 2317 स्वस्थ हो चुके हैं। फिलहाल राज्य में 562 एक्टिव हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो प्रदेश 78.62 प्रतिशत है। कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक की मानें तो प्रदेश में रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से अधिक है। फिलहाल राज्यभर में 7 लैब में टेस्टिंग हो रही है, जिनमें 5 सरकारी और 2 प्राइवेट हैं। सरकार जल्द सभी जिलों में टेस्टिंग की सुविधा शुरू करेगी।