Big NewsDehradun

बड़ी खबर : तो क्या उत्तराखंड में भी बैन होंगी चीनी कंपनियां ? ये है तैयारी

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : चीन के साथ लगातार बढ़ते विवाद के बीच केंद्र सरकार ने चीन के 59 एप को बैन कर दिया था। इसके बाद आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का एक बयान सामने आया कि भारत में चाइनीज कंपनियों को ना तो सीधे तरीके से और ना किसी दूसरी कंपनी के माध्यम से काम मिलेगा। इसके बाद उत्तराखं डमें पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का भी मीडिया में बयान आया है।

मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन के साथ बढ़ते सीमा विवाद पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने पर्यटन विभाग में चीनी कंपनियों के कार्यों का ब्यौरा तलब किया है। सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर को उन्होंने जल्द चीनी कंपनियों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

महाराज ने कहा कि गलवान घाटी में 15 जून को हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल समेत 20 सैनिकों की शहादत से पूरे देश में चीन के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। सैनिकों की शहादत के बाद चीन को सबक सिखाने को केंद्र सरकार राजनीतिक, कूटनीतिक और आर्थिक रूप से घेरेबंदी में लगी है।

रोपवे प्रोजेक्ट समेत अन्य दूसरे निर्माण कार्यों में चीन की भूमिका की भी पड़ताल होगी। ब्यौरा उपलब्ध होने पर चीनी कंपनियों की भूमिका को लेकर फैसला किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए सचिव पर्यटन को जल्द से जल्द ब्यौरा उपलब्ध कराने को कहा गया है। इस काम को सर्वोच्च प्राथमिकता पर लेने के निर्देश दिए गए हैं।

Back to top button