
https://youtu.be/QD0Pc4OjPuY
सोशल मीडिया ने कई लोगों को पहचान दी है। कइयों को बड़ा मंच दिया। ऐसा ही एक ताजा मामला सामने आया है। सोशल मडिया में तेजी से बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बच्चा डांस कर रहा है। साथ ही कई तरह के स्टंट भी दिखा रहा है। बाॅलीवुड सुरप स्टार गोविंदा की तरह डांस कर रहे है इस बच्चे की वीडियो पर बाॅलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने उसको ट्रेनिंग देने का मन बनाया है।
अनुपम खेर ने एक ट्वीट में कहा कि ये भारत की मिट्टी से जुड़ा हुआ ये होनहार बच्चा। इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, कम है। दोस्तों! क्या आप इसे ढूंढने में मेरी मदद कर सकते हैं? मैं इसकी पढ़ाई और ट्रेनिंग का पूरा खर्चा उठाना चाहूँगा ताकि आगे जाकर ये अपने और अपने परिवार के सदस्यों का सपना साकार कर सके। मशहूर गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी बच्चे का वीडियो शेयर कर बच्चे की पढ़ाई और ट्रेनिंग का खर्च उठाने की बात कही है। उन्होंने नेपोटिज्म पर भी निशाना साधा है।