
दिल्ली : दुनियाभर में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। भारत में अबतक कोरोना के कुल केस 5,48,318 हो गए हैं। इसमें से 2,10,120 ऐक्टिव केस हैं, जबकि 3,21,723 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अबतक कोरोना से कुल 16475 मौतें हुई हैं। दुनियाभर में कोरोना से 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
पिछले कुछ दिनों से लगातार कोरोना के मामले प्रतिदिन नये रिकाॅर्ड बना रहे हैं। देश में एक दिन में कोरोना के 19,459 नए मामले सामने आने का नया रिकाॅर्ड बना है। जबकि एक दिन पहले ही 18 हजार से अधिक मामल रिपोर्ट किए गए थे। इसमें जो डराने वाली बात है। वह यह है कि पिछले 24 घंटे में ही 380 लोगों की मौत हो गई। अच्छी बात यह है कि देशभर में 12,010 लोग कोरोना संक्रमण मुक्त हुए।