Dehradunhighlight

उत्तराखंड : रेड जोन से आए 5 पर्यटक बाहर घूमते मिले, मुकदमा दर्ज

Breaking uttarakhand newsऋषिकेश : ऋषिकेश में रेल जोन दिल्ली से आए पांच पर्यटकों को होटल में क्वारंटीन किया गया था, लेकिन पांचों बाहर घूमते नजर आए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ये ये पर्यटक दिल्ली से आए थ, लेकिन क्वारंटाइन की बजाय ये लोग बाहर घूमते हुए मिले।

मुनिकीरेती पुलिस ने बताया कि बीते शनिवार की शाम दिल्ली निवासी दो युवक और तीन युवतियां लक्ष्मण झूला चैक पर घूमते में मिले थे। पूछताछ करने पर पता चला कि वह लक्ष्मण झूला में होटल लक्ष्मण ग्रैंड में ठहरे हुए हैं। गाइडलाइन के अनुसार रेड जोन से आने वालों का क्वारंटीन रहना जरूरी है। पांच पर्यटकों और होटल स्वामी के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Back to top button