Dehradunhighlight

उत्तराखंड ब्रेकिंग : इन पहाड़ी जिलों के लिए जौलीग्रांट से जल्द शुरू होगी हेली सेवा, इतना है किराया

Breaking uttarakhand newsदेहरादून :  प्रदेश के सभी जिलों को हवाई सेवा से जोड़ने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। राज्य के कई हिस्सों को केंद्री की उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा से जोड़ा जा चुका है। योजना के तहत अब तीन जिलों के जल्द हवाई सेवा शुरू करने की तैयारी है।

उड़ान योजना के तहत जल्द टिहरी और श्रीनगर भी हेली सेवा से जुड़ जाएंगे। केंद्र ने पवन हंस एविएशन को संचालन की अनुमति दी है। जौलीग्रांट से टिहरी के लिए 2903 रुपये प्रति यात्री और जौलीग्रांट से टिहरी, श्रीनगर होते हुए गोचर का किराया लगभग 8700 रुपये होगा।

इससे पहले पिछले साल देहरादून से पिथौरागढ़, पंतनगर, चिन्यालीसौड़ और गोचर के लिए हेली सेवा शुरू की गई थी। योजना के दूसरे चरण में केंद्र ने टिहरी, श्रीनगर के लिए भी हेली सेवा के संचालन के अनुमति दे दी है। जौलीग्रांट से टिहरी-श्रीनगर-गोचर का रूट तय किया गया है। हालांकि अब तक इन हेली सेवाओं का शेड्यूल तय नहीं हुआ है।

Back to top button