highlightUdham Singh Nagar

उत्तराखंड : कोरोना ड्यूटी में जुटी डाॅक्टर के साथ अभद्रता, चालक को बुरी तरह पीटा

Breaking uttarakhand newsपंतनगर : डाॅक्टर कोरोना योद्धा बनकर काम कर रहे हैं। दिन-रात कोरोना मरीजों के इलाज में जुटे हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिनको इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पंतनगर के कार चालक को स्वास्थ्य विभाग के बोलेरो चालक द्वारा उनकी कार ओवरटेक करना नागवार गुजरा। कार चालक ने बोलेरो चालक से मारपीट कर दी।

महिला डाॅक्टर मामला शांत कराने पहुंची तो उनसे भी कार चालक ने अभद्रता कर दी। मामला बढ़ता देख चालक ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। कोरोना में बाहर से आने वालों को जीबी पंत कृषि विवि के छात्रावास में क्वारंटाइन किया गया है। जिनकी स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करती है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम क्वारंटाइन लोगों की स्वास्थ्य जांच के लिए यूनिवर्सिटी गई हुई थी।

इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के ठेके पर लिए गए बोलेरो वाहन का चालक बाजपुर, महेशपुरा निवासी बृजेंद्र कुमार चिकित्सा कर्मियों को लेने विवि परिसर में जा रहा था। आरोप है कि रास्ते में टैगोर भवन के पास कार ओवरटेक करने को लेकर वहां खड़े युवकों ने उससे मारपीट कर दी। यह देख पास में खड़ी महिला चिकित्सक ने झगड़ा शांत कराने पहुंची तो आरोपी ने चिकित्सक से भी अभद्रता कर। मामला बढ़ने पर चालक ने भागकर अपनी जान बचाई।

Back to top button