Dehradun

ऋषिकेश : पुलिस ने पहले मास्क न पहनने वालों की जेब कराई ढीली, फिर बांटे फ्री मास्क

ankita lokhandeऋषिकेश : अनलॉक-1 मं भले ही लोगों को छूट दी गई है लेकिन कुछ शर्तों के साथ। जैसे बाहर सड़कों पर निकलने से पहने मास्क जरुर पहने, हर कार्यालय में सैनिटाइजर हो..और स्क्रिनिंग की जाए।ऐसा न करने पर पुलिस की कार्रवाई जारी है।

वहीं आज ऋषिकेश पुलिस ने भी मास्क न पहनने वालों पर बड़ी कार्रवाई की. इतना ही नहीं पुलिस ने एक अलग पहल की शुरुआत भी की। दरअसल ऋषिकेश पुलिस ने मास्क न पहनने वालों पर न सिर्फ कार्रवाई की बल्कि उनको मास्क भी बांटे और फिर जेब ढीली करवाई।

दरअसल डीआईजी-एसएसपी अरुण मोहन जोशी के निर्देश पर और कोतवाल रितेश शाह के नेतृत्व में ऋषिकेश पुलिस ने थाना गेट कोतवाली ऋषिकेश, चंद्रभागा पुल, घाट चौक पर चेकिंग अभियान चलाया और सड़क पर बिन मास्क के घूम रहे 35 लोगों का चालान तो किया ही साथ ही उनको फ्री में मास्क भी बांटा। पुलिस ने कुल मिलाकर 35 व्यक्तियों का चालान कर 3500 जुर्माना वसूला।

Back to top button