highlight

बड़ी खबर : इस विश्वविद्यालय की परीक्षाएं रद्द, 6 जुलाई से थी कराने की तौयारी

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : कोरोना को देखते हुए स्कूल और काॅलेज लंबे समय से बंद चल रहे हैं। छात्रों को ऑनलाइन तो पढ़ाया जा रहा है, लेकिन अब परीक्षा कराना बड़ी चुनौती हो गया है। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय ने छह जुलाई से सेमेस्टर परीक्षाएं कराने की तैयारी की हुई थी। लेकिन, अब उनको स्थगित कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार इसकी तैयारियां भी शुरू कर दी गई थीं। यह परीक्षाएं छह जुलाई से शुरू होनी थीं। एमएचआरडी ने 30 जून तक सभी शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का फैसला लिया हुआ है। इसके मुक्त विवि ने फिलहाल परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। परीक्षा नियंत्रक के मुताबिक, परिस्थितियां अनुकूल होने और उत्तराखंड सरकार व केंद्र सरकार से मिलने वाले दिशा-निर्देशों के बाद परीक्षाओं की तिथि दोबारा जारी की जाएगी।

Back to top button