highlightNainital

ब्रेकिंग : सातवीं के छात्र ने गटका जहर, मौत, छोटी सी बात पर उठाया बड़ा कदम

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : पिता के दोस्ट से पैसे मांगने पर जब पिता ने डांटा तो सातवीं में पढ़ने वाले पंकज ने जहर गटक लिया। उसने बुधवार को जहर खा लिया, जिसके बाद उसे बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने दम तोड़ दिया। पूछताछ में पंकज के पिता ने पुलिस को बताया कि परिचित से पैसा मांगने पर उसने बेटे को डांट दिया था।

तारानवाढ़ गौलापार निवासी पंकज आर्या घर आया और पिता से बोला कि उसे घबराहट हो रही है। इसके बाद उसके मुंह से झाग आने लगा। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने उसे बेस अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पंकज के पिता ने कहा कि वह कारपेंटर है।

सुबह पंकज एक परिचित के पास से पैसा मांगकर लाया था, जिस पर उसने बेटे को डांट दिया था कि इस तरह का काम नहीं करना चाहिए। इसके अलावा उसका किसी से विवाद की बात सामने नहीं आई है। पिता का कहना था कि पंकज तीन बेटों से सबसे बड़ा और वह पढ़ने में होशियार था। ऐसा उसके अध्यापक भी कहते थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Back to top button