Big NewsNational

आज की बड़ी खबर : बाबा रामदेव को बड़ा झटका, कोरोना दवा के विज्ञापन पर लगाई रोक!

Breaking uttarakhand newsनई दिल्ली: बाबा रामदेव ने आज कोरोना की दवा से मरीजों को ठीक करने का दावा किया था। पंतजलि योगपीठ ने बाकायदा विज्ञापन भी जारी किये, लेकिन शाम होते-होते बाबा रामदेव को केंद्र सरकार ने करारा झटका दे दिया।

जी हां आयुष मंत्रालय ने पतंजलि योगपीठ को बड़ा झटका दिया है। आयुष मंत्रालय ने पतंजलि द्वारा बनाई गई इस दवा के प्रचार नहीं करने का आदेश दिया है। आयुष मंत्रालय ने पतंजलि को दिए आदेश में कहा कि कोविड दवा का तब तक प्रचार नहीं करे जब तक कि ‘मुद्दे’ की जांच नहीं हो जाती।”

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोरोना के इलाज के लिए पतंजलि की दवा को लेकर आयुष मंत्रालय का कहना है कि उसे इस बात की जानकारी नहीं है कि किस तरह के वैज्ञानिक अध्ययन के बाद दवा बनाने का दावा किया गया है। मंत्रालय ने कहा कि इससे जुड़ी पूरी जानकारी मांगी गई है और फिलहाल विज्ञापन पर रोक लगा दी गई है।

Back to top button