highlightPithoragarh

Video – पिथौरागढ़ में भरभराकर टूट गया पुल, ट्राला के गुजरते समय हुआ हादसा

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी – मिलम रोड़ पर सेनर गाड़ पर बना पुल सोमवार को टूट गया। हादसे के वक्त एक ट्राला पोकलेन मशीन को लादकर इस पुल से गुजर रहा था। ट्राला जैसे ही पुल के बीच में पहुंचा पूरा पुल भरभराकर टूट गया। इस हादसे में ट्राला चालक और पोकलेन ऑपरेटर घायल हो गए हैं।

ये पुल सामरिक महत्व का पुल है और चीन सीमा पर तैनात सेना के जवानों को इस पुल से ही रसद और खाद्य सामग्री सप्लाई की जाती है। वहीं इस पुल के टूटने से लगभग एक दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क टूट गया है।

https://youtu.be/dWbt5A-Fiu4

 

Back to top button