Big NewsNational

देश के लिए बुरी खबर : पाकिस्तान की नापाक हरकत, गोलीबारी में एक जवान शहीद

Breaking uttarakhand newsजम्मू-कश्मीर : चीन से चल रही तनातनी के बीच जम्मू-कश्मीर में पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पकिस्तान लगातार संघर्ष विराम का उलंघन कर रहा है। नौसेरा सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलीबारी की गई है। सोमवार को हुई इस गोलीबारी इंडियन आर्मी का एक जवान शहीद हो गया।

शहीद हुए जवान की पहचान हवलदार दीपक कार्की के तौर पर हुई है। दीपक कार्की लाइन ऑफ़ कंट्रोल के पास कलाल में तैनात थे। पाकिस्तान के तरफ से सीजफायर का उल्लंघन किये जाने के बाद कार्की गोली लगने की वजह से शहीद हो गए।बताया जा रहा है कि पाकिस्तान ने सोमवार की अहले सुबह करीब साढ़े तीन बजे एलओसी के पास भारी गोलीबारी कर सीजफायर तोड़ा। छोटे हथियारों से फायरिंग के अलावा पाकिस्तान की तरफ से मोटार्र भी दागे गए हैं। पाकिस्तान की इस कायरता पूर्ण हरकत का भारतीय जवानों ने करारा जवाब दिया है।

Back to top button