highlightNainital

अनलाॅक में मिली आजादी का उठा रहे गलत फायदा, अब पुलिस सिखाएगी सबक

Breaking uttarakhand newsहल्द्वानी : अनलाॅक-1 के बाद से लोगों को काफी राहतें दी गई हैं, लेकिन इसके कुछ नियम भी बनाए गए हैं, जिनका पालन करना सभीके लिए जरूरी है। मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य की गई है। बावजूद लोग इसे मामने को तैयार नहीं हैं। हल्द्वानी और नैनीताल के बीच इन दिनों स्टंटबाज युवा नियमों की अनदेखी कर रहे हैं, जिनको अब पुलिस सबक सिखाएगी।

अनलॉक वन के तहत दी जाने वाली छूट के बाद कुछ लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं। खासकर हल्द्वानी से नैनीताल रोड पर हुड़दंगियो और अराजक तत्वों की संख्या बढ़ गई है, बिना हेलमेट, मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। हल्द्वानी से नैनीताल के बीच पुलिस सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इस दौरान बिना मास्क पहने और बिना हेलमेट के अनावश्यक घूमने वाले और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

Back to top button