Big NewsUttarkashi

उत्तरकाशी से बड़ी खबर : चीन सीमा से मिले सेटेलाइट फोन के सिग्नल, अलर्ट!

Breaking uttarakhand newsउत्तरकाशी : उत्तरकाशी जिले की चीन से लगी सीमा पर पिछले एक माह में दो बार प्रतिबंधित सेटेलाइट फोन के सिग्नल मिले हैं। इसकी जानकारी सेना और आइटीबीपी के अधिकारियों को दी है। इसके बाद सीमा पर निगरानी और बढ़ा दी है। सूत्रों की मानें तो नेलांग घाटी में मई के आखिर और जून के दूसरे सप्ताह में सेटेलाइट फोन के सिग्नल मिले थे।

दैनिक जागरण की एक रिपोर्ट के अनुसार यह सेटेलाइट फोन जिस तुराया कंपनी का है, उसका इस्तेमाल चीनी सेना भी करती है। भारत में इस कंपनी के सेटेलाइट फोन प्रतिबंधित हैं। खुफिया विभाग ने इसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है। इसके बाद से सेना और आइटीबीपी को अलर्ट कर दिया गया है।

चीन सीमा पर विवाद के बाद चमोली जिले में भी सेना की मूवमेंट बढ़ गई है। बैठकों का दौर जारी है। गलवन घाटी में हिंसक झड़प के बाद चमोली में भी सेना की सक्रियता बढ़ गई है। सेना के वाहन लगातार मलारी और माणा तक आ जा रहे हैं। उत्तरकाशी में वायुसेना के एक विमान ने चीन सीमा पर स्थित नेलांग घाटी के ऊपर से उड़ान भरी।

Back to top button