Big NewsDehradun

उत्तराखंड मौसम अपडेट : इन 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, इस दिन पहुंचेगा मानसून

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : राज्य में मौसम अब करवट बदलने लगा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने 18 से 20 जून के दौरान 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही राज्य के अन्य ज्यादातर हिस्सों में भी हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान जारी किया है। इस बार मानसून राज्य में 20 या 21 जून को पहुंच सकता है।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार 18 से 20 जून के दौरान प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। खासकर नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, पौड़ी, देहरादून, टिहरी में भारी बारिश हो सकती है। मानसून और भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलों को सतर्क रहने को कहा गया है। आपदा प्रबंधन विभाग पहले ही सभी जिलों को आपदा से हर हाल में निपटने के लिए तैयारी करने के लिए कह चुका है।

Back to top button