Big NewsDehradun

उत्तराखंड से बड़ी खबर : कोरोना के 67 नये मामले, दो हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा

Breaking uttarakhand newsदेहरादून: राज्य में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज प्रदेशभर में 67 नये मामले सामने आए हैं। राज्य में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 1912 पहुंच गया है। अब तक 1194 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं। 25 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में 680 एक्टि केस हैं।

अल्मोड़ा – 10, देहरादून – 05, हरिद्वार – 08, नैनीताल – 02, पौड़ी गढ़वाल – 02, पिथौरागढ़ – 07, टिहरी गढ़वाल – 14, उधमसिंह नगर – 07, उत्तरकाशी – 04 पर प्राइवेट लैब में – 08 मामलेल  हैं।

Back to top button