highlightPauri Garhwal

उत्तराखंड ब्रेकिंग : मोहल्ला सील होने के बावजूद दुकान पहुंचा युवक, और फिर..

appnu uttarakhand newsकोटद्वार : उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं जहां जहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल हे हैं वहां वहां पुलिस प्रशासन द्वारा इलाकों को सील किया जा रहा है ताकि संक्रमण फेलने से रोका जा सके। लेकिन इसी बीच हैरान कर देने वाला मामला कोटद्वार से सामने आया है।

जी हां कोटद्वार के मोहल्ला गोविंद नगर में एक व्यापारी और उनकी मां कोरोना पॉजिटिव पाईं गई थी जिसके बाद लोगों में दहशत फैल गई और पुलिस प्रशासन द्वारा तुरंत इलाके को सील किया गया था लेकिन सोमवार को इसी सीज इलाके से एक व्यक्ति मोटर नगर स्थित अपनी बैट्री की दुकान में पहुंचा। किसी ने जानकारी पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुकान बंद करवाई। साथ ही व्यापारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।

 एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि गोविंद नगर क्षेत्र सीज होने के बाद भी किसी भी भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीें है। सूचना मिलने के बाद व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई कर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Back to top button