Big NewsPauri Garhwal

कोटद्वार बिग ब्रेकिंग : जमीन पर सोना बना मजदूरों के लिए काल, ट्रक ने रौंदा

appnu uttarakhand newsकोटद्वार: उत्तराखंड के कोटद्वार भाबर के जशोदरपुर में देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रक ने जमीन पर सो रहे मजदूरों को रौंद दिया जिसमे दो मजदूरों की मौत हो गई। वहीं जानकारी मिली है कि ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देर रात एक ट्रक फैक्ट्री से समान भरकर जा रहा था। इसी दौरान ट्रक पीछे करने के दौरान जमीन में सो रहे मजदूर उसकी चपेट में आ गए।  जिसमे बिहार के रहने वाले दो मजदूरों सीतामढ़ी बिहार निवासी 26 वर्षीय विमलेश व 28 वर्षीय रेम्बो की मौत हो गई। वहीं ट्रक चालक ये देख मौके से फरार हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसआई संदीप शर्मा के अनुसार चालक मौके पर ट्रक छोड़कर फरार हो गया। उसकी तलाश जारी है।

Back to top button