Dehradunhighlight

उत्तराखंड : CM त्रिवेंद्र रावत ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन पर जताया दुख

Breaking uttarakhand newsदेहरादून : मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने फिल्म एवं टीवी अभिनेतासुशांत सिंह राजपूत के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सुशांत सिंह ने अपनी अभिनय क्षमता से फिल्म जगत में एक मुकाम हासिल किया है। उन्होंने उत्तराखंड में भी शूटिंग की थी। कम उम्र में उनके निधन से फिल्म जगत ने एक प्रतिभाशाली अभिनेता को खो दिया है। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।

सुशांत सिंह राजपूत ने उत्तराखंड में केदारनाथ फिल्म की शूटिंग की थी। फिल्म के दृश्य केदारनाथ और असपास के क्षेत्रों में फिल्माए गए थे। शूटिंग के बाद फिल्म की रिलीज के दौरान इसको लेकर विवाद भी हुआ था। सारा अली खान के साथ फिल्म के कई सीन उत्तराखंड में फिल्माए गए थे। इस फिल्म से सुशांत को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि उनकी ये फिल्म खास कामयाबी हासिल नहीं कर पाई थी।

Back to top button