highlightNainital

बड़ी खबर : पर्यटकों की लिए खुला कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व, केवल 4 ने कराई बुकिंग

Breaking uttarakhand newsरामनगर : कोरोना के चलते बंद किये गए कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व को अब पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. आज से पार्क पर्यटकों के लिए खुल गया है, लेकिन पार्क खुलने के बाद भी लोगों का रुझान इस और कम ही नजर आ रहा है. अब तक केवल 4 लोगों ने ही सफारी के लिए बुकिंग कराई है. सभी बुकिंग भी बिजरानी रेंज की हैं। अन्य किसी भी जोन में बुकिंग नहीं हुई है।

कॉर्बेट पार्क की बिजरानी रेंज़ में सुबह-शाम 30-30, पोखरों में सुबह-शाम 10-10, ढेला में 15-15 और झिरना में 30-30 पर्यटकों की ऑनलाइन बुकिंग होती थी। शनिवार को चार लोगों ने ही ऑनलाइन बुकिंग कराई है। जानकारी के अनुसार बुकिंग कराने वाले चारों पर्यटक नैनीताल जिले के ही बताए जा रहे हैं। चारों ने सिर्फ बिजरानी जोन की बुकिंग कराई है.

किसी भी बाहरी राज्य के पर्यटक ने कॉर्बेट पार्क की सैर के लिए बुकिंग नहीं की है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोग फिलहाल घूमने का रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. लॉकडाउन में उत्तराखंड के पर्यटन व्यवसाय को बड़ा नुकसान उठाना पड़ा है. राज्य में पर्यटन पूरी तरह ठप पड़ा है. चारधाम यात्रा भी केवल कुछ ही जिलों के लिए शुरू की गयी है.

Back to top button